किसानों के धरना स्थल पर पंहुचे विधायक कलेक्टर से की बात, हरदा। दो दिनों से तपती धूप में किसान नहर में पानी के लिए धरने पर बैठे है कल शाम भी क्षेत्रीय विधायक किसानों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे थे वही से उन्होंने नहर विभाग के उच्च अधिकारी से चर्चा की थी जिला नहर अधिकारी ने दूरभाष पर उन्हें आश्वस्त किया था की कल नहर में पानी आ जाएगा रात में कुछ देर पानी आया फिर बंद हो गया । गुरुवार पूरी दोपहर विधायक किसानों के साथ धरना स्थल पर बैठे रहे कलेक्टर और नहर अधिकारियों से बात करते रहे देर शाम तक विधायक किसानों के साथ रहे और किसानों को आश्वस्त किया कि अगर नहर में पानी नहीं आएगा तो मैं खुद भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा ये लड़ाई हमारे अन्नदताओं की है और मैं हमेशा किसानों के साथ हूं यहां नहर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इस क्षेत्र को पानी से वंचित रखा गया अधिकारी पूरी तरह से उदासीन है जबकि ग्रीष्मकालीन फसल के लिए इस क्षेत्र को पानी देने की घोषण पहले ही की जा चुकी थी । इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत, बृजलाल सोनेर मांगीलाल पंवार असलम पठान आशुतोष कोठारी बंटी वर्मा फतेह सिंह खरबडिया बबलू पवार भूपेंद्र राजपूत देवेंद्र पवार लोकेश जायसवाल सुनील छचार और सैकड़ों किसान धरने में शामिल थे। खबर लिखे जाने देर शाम तक विधायक धरना स्थल पर मौजूद है अभी तक न तो कलेक्टर पहुंचे नहर विभाग के अधिकारी।