Sun. May 19th, 2024

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल के प्रत्येक बूथ पर भाजपा की बैठक संपन्न,

By SANJAY NAMDEV May2,2024


खिरकिया। बैतूल-हरदा लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना हैं। चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को भाजपा मंडल के प्रत्येक बूथ पर पार्टी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने रणनीति तय की गई। भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी आशुतोष पाराशर ने बताया कि मंडल के सेक्टर क्रमांक-1 के शक्ति केन्द्र चौकड़ी एवं कुड़ावा के 10 बूथों पर विधानसभा प्रभारी जगदीश सोलंकी, सेक्टर प्रभारी विजय सिंह राजपूत तथा हेमंत राजपूत, सेक्टर क्रमांक 2 के शक्ति केन्द्र खमलाय एवं बारंगा के 8 बूथों पर सेक्टर प्रभारी ओमप्रकाश चौहान एवं जगन्नाथ मीणा, सेक्टर क्रमांक-3 एवं 4 के शक्ति केन्द्र प्रतापपुरा एवं जटपुरा के 10 बूथों पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, सेक्टर प्रभारी शंकरसिंह खरबडिय़ा, कार्यालय मंत्री राजकुमार कढ़वाल, मंडल महामंत्री लखन मंडराई, सेक्टर क्रमांक-5 छीपाबड़ में पूर्व एल्डरमेन सत्यनारायण गौर ने 5 बूथों तथा खिरकिया के वार्ड-6 से 10 तक सेक्टर प्रभारी पूनमचंद गुप्ता, महेन्द्रसिंह खनूजा, मंडल उपाध्यक्ष सोनू तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष संजय यादव ने 6 बूथों, वार्ड क्रमांक-1 से 5 तक सेक्टर प्रभारी राजू महिवाल एवं यश पांडे ने 5 बूथों पर बैठक में बूथ अध्यक्षों, पन्ना प्रमुखों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव के कार्यो को अंतिम रूप दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने बूथों से जुड़े मतदाताओं से संपर्क करें और उन्हें पीले चावल देकर भाजपा को वोट देने हेतु प्रेरित करें। ताकि लोकसभा चुनाव में फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनें और बैतूल क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके भी प्रचण्ड मतों से जीत दर्ज कर लोकसभा में पहुंच सकें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *