Sun. Dec 22nd, 2024

पोखरनी बायपास सड़क की जांच करने पहुंचे अधिकारी, ठेकेदार द्वारा नही बरती जा रही अनिमिताए स्टीमेंट के आधार पर हो रहा निर्माण कार्य, ग्रामवासीयो ने दी ठेकेदार को रोड निर्माण कार्य पूरा करने की सहमति


हरदा । माॅ नर्मदा पैदल यात्रा करने वाले श्रध्दालुओ का सफर हुआ आसान कही दिनो से खिरकिया पोखरनी बायपास की मांग की जा रही थी जिसको लेकर समाचार पत्रो के माध्यम से खबरो का प्रकाशन भी किया गया था। सरकार द्वारा मंडी निधि से 5 करोड 31 लाख रूपये की लागत से पोखरनी बायपास डामरीकरण रोड बनाने ठेका स्वीकृत हुआ जिसका ठेका अमृतलाल जैन कंट्रक्शन कंपनी को दिया गया। ग्रामीणो ने आरोप लगाया था कि ठेकेदार द्वारा तय मापदंण्ड के अनुसार निर्माण कार्य नही किया जा रहा है जिसको लेकर समाचार पत्र द्वारा खबरो का प्रकाशन किया गया था। दिन शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी संजीव कुमार नागू ने मामलो को संज्ञान में लेकर ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क की जांच करने पहुंचे। एसडीएम संजीव कुमार नागू ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करने में कोई अनिमितताए नही बरती जा रही है तय मापदण्डो के अनुसार ही ठेकेदार निर्माण कर रहा है रही बात पुलिया की तो ग्रामीणो ने बताया कि उक्त नाले से चार नालो का पानी इसी नाले से होकर गुजरता है पुलिस छोटी बनाई जाने के कारण अत्यधिक बारिश होने के कारण नाला पूर आ सकता है जिससे ग्राम में पानी घुसने की संभावना है। सरपंच सहित ग्रामीणो ने एसडीएम को अवगत कराया की पुलिया बडी बनाई जाये जिससे ग्रामीणो को किसी प्रकार की परेशानियो का सामना न करना पडे यही हमारी मांग है इस संबध में पीडब्लूडी अधिकारी विनोद धुर्वे ने बताया कि पुलिया को लेकर ग्रामीणो के साथ बैठकर चर्चा की है पुलिया में बडे बडे पाईप डाले जायगें जिससे बारिश में ग्रामवासियो को किसी प्रकार की कोई समस्या नही आएगी जिसकी सहमति ग्रामीणो द्वारा दी गई है इंजीनियर को ले जाकर उक्त रोड निर्माण कार्य की लगातार जांच कराई जाती है ठेकेदार तय मापदण्डो के अनुसार ही निर्माण कार्य कर रहा है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *