खिरकिया । हरदा जिले की खिरकिया तहसील से हे जहां बाडी मैदान स्थित गौशाला मे करीब 180 से अधिक गाय कीचड़ में रहने को मजबूर हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको बता दे गौ सेवक राजा तिवारी के द्वारा 12 सालो से निस्वार्थ गोसेवा की जा रही है।