हरदा । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को हिंसक कहना बहुत ही निंदनीय है । राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को हिंदुओं ने भी वोट दी है परंतु उनका या कथन संपूर्ण हिंदू धर्म का अपमान है।उन्हें समस्त हिन्दू धर्म से माफी मांगनी चाहिए राहुल गांधी ने इस प्रकार का कथन कहकर अपनी गंदी मानसिकता और हिंदुओं के प्रति षड्यंत्र का परिचय दिया है भारतीय जनता युवा मोर्चा परिवार जिला हरदा विधानसभा टिमरनी द्वारा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या के मार्गदर्शन में राहुल गांधी का पुतला जलाया गया और कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की गई इस दौरान युवा मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र पाल , सुनील दुबे , सुंदरलाल रायखेरे , पंकज तिवारी , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सागर तिवारी , गजेंद्र मौर्य , छोटू पटेल , अम्बिका पटेल, ऋषि चंदेल , लक्ष्मी नारायण गौर , अक्षय शांडिल्य , अभिषेक चौहान , उदय ठाकुर ,निक्की मालवीय भवानी राजपूत , मोहित सोलंकी , राजकुमार पंडित , दीपांशु राठौर प्रदीप कैथवास पारस यादव , पिंशु जैन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।