हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में खिरकिया तहसीलदार राजेंद्र पवार कृषि विस्तार अधिकारी संजय जैन कृषि उपज मंडी सहायक उप निरीक्षक अशोक राजपूत एवं कृषि उपज मंडी जांच दल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामशंकर बांके सहायक उप निरीक्षक अखिलेश शर्मा सदस्य, सहायक उपनिरीक्षक सदस्य राकेश लखोरे भूपेंद्र राजपूत के द्वारा कृषि उपज मंडी के शेड मे रखे मूंग के स्टाक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कान्हा ट्रेडर्स फर्म पर स्टॉक से अधिक 87 क्विंटल मूंग पाया गया। तहसीलदार राजेंद्र पवार ने बताया कि कान्हा ट्रेडर्स फर्म पर स्टॉक से अधिक 87 क्विंटल मूंग अधिक पाई गई है। जिसका मौके पर पंचनामा बनाकर कृषि उपज मंडी सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसकी नियमानुसार 5 गुणा टेक्स की वसूली की जाय।