हरदा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में दिनांक 01.07.2024 की मध्य रात्री को गुण्डा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशो की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया । जिले के प्रत्येक थाना प्रभारीयों ने टीम बनाकर अपने अपने क्षेत्रो के गुण्डा बदमाशों के घर पर मध्य रात्री में दस्तक दी , जिससे जिले के गुण्डे बदमाशों में भय का महौल बना है । जिले के थाना कोतवाली द्वारा 10 गुण्डा बदमाश एवं 01 निगरानी बदमाश को चेक किया , इसी प्रकार थाना सिविल लाईन में 10 गुण्डा बदमाश एवं 01 निगरानी बदमाश थाना टिमरनी में 05 गुण्डा बदमाश एवं 04 निगरानी बदमाश थाना छीपाबड़ में 07 गुण्डा बदमाश थाना सिराली 07 गुण्डा बदमाश एवं 03 निगरानी बदमाश थाना रहटगाँव 4 गुण्डा बदमाश, थाना हंडिया में 1 गुण्डा बदमाश एवं 02 निगरानी बदमाश के घरो पर दस्तक देकर चेक किया गया इस अभियान के तहत कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयों को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया ।