खिरकिया । मामला हरदा जिले की खिरकिया कृषि उपज मंडी का है। विगत 20 मई को एसडीएम संजीव कुमार नागू के द्वारा बनाई गई थी सोरन नीलामी समिति के द्वारा शनिवार को महीने भर से अधिक की इकट्ठा की गईं थीं सोरन की नीलामी करते समय किसानों ने आपत्ति ली थी। आपको बता दे नीलामी समिति मे नायब तहसीलदार मंडी सचिव सहायक उपनिरीक्षक अखिलेश शर्मा की मौजूदगी मे पंचनामा बनाकर शनिवार को सोरन का विक्रय नहीं हुआ था। दिन मंगलवार को अधिकारी किसानो की उपस्थिति में सिर्फ मूंग की 19 कटटी का विक्रय किया गया सवाल यह उठता है कि सिर्फ मूंग का विक्रय क्यों किया गया गेहू 14 बोरी, चना सोयाबीन मिलावट 20 कटटी अनाज का विक्रय क्यो नही किया गया जबकि नियमानुसार एक साथ अनाज का विक्रय होना था जो कि जांच का विषय है ऐसा प्रतीत होता है बची हुई सोरन मे साठगाँठ की आशंका जताई जा रही है।
पूनम नारायण फर्म को बेचा अनाज
दिन मंगलवार को सिर्फ मूंग अनाज की नीलामी की गई। जिसमें मूंग का भाव 6890 था। जिसमें 10 क्विंटल 74 किलो आनाज निकला जिसकी कीमत 73 हजार 998 रुपये अनाज की विक्री की गई। आपको बता दे मंडी की सोरन से मंडी परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर की पूजन सामग्री जैसे दूध दही घी फूल माला किराना रोजाना प्रति दिन 3 से 4 मजदूर की मजदूरी पुजारी का वेतन दिया जाता है। दिन मंगलवार को मूंग की हुई नीलामी में लगभग 40 हजार रुपये का खर्च हुआ है। शेष बची राशि कहा जमा होगी। शेष बची राशि को मंडी निधि के खाते में जमा किया जाना चाइये। देखते हैं शेष बची राशि जमा होती है या नहीं।