खिरकिया। छीपाबड थाना परिसर में नए कानून की जानकारी प्रदान करने के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल और थाना प्रभारी निकिता विल्सन की मौजूदगी में नगर के गणमान्य जन, महिलाए अधिवक्ता, पत्रकारों और आमजनों को नए कानून को लेकर हुए परिवर्तन से संदर्भित जानकारी प्रदान की गई। दरअसल भारत सरकार की ओर से अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून प्रक्रिया और धाराओं में मूलभूत परिवर्तन करते हुए अपराधियों पर शिकंजा और आमजन को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से छीपाबड थाना में एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल ने उपस्थित लोगों को कानून में हुए परिवर्तन खासतौर से धाराओं, न्याय की प्रक्रिया, समय सीमा और तकनीकी रूप से मौका मुआयाना सहित विभिन्न पहलुओं पर हुए परिवर्तन से संदर्भित प्रकाश डाला। साथ ही भारत सरकार की ओर से बनाए गए इन कानून को लेकर उपस्थित जनों ने भी अपने-अपने अंदर की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए सवाल भी किए। एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल ने बताया कि न्याय प्रक्रिया धाराओं और कानून को लेकर के लोगों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से यह मीटिंग आयोजित की गई। इसके पूर्व नगर के मुख्य स्थलों पर लोगों को एकत्र करके जानकारी प्रदान की गई और कॉलेज, स्कूल में भी जाकर के लोगों को बताया और समझाया जाएगा। इस दौरान पुलिस स्टॉप मौजूद था।