खिरकिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी के निर्देशन में छिपाबड थाना प्रभारी निकिता विल्सन के मार्गदर्शन में थाना छिपाबड स्टाफ द्वारा वार्ड क्रमांक 12 कन्या शाला स्कूल परिसर में छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। युवा शराब, गांजे, चरस समेत तमाम नशीली दवाओं का सेवन कर रहे है।इसका मुख्य वजह है उनकी समय से पूर्व ही मौत हो जाती है। इसलिए आज जरूरी है कि सभी को नशे से रोकने के लिए जागरूक करना जरूरी है। साथ ही सभी से अपने आसपास रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई। थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने छात्र छात्राओं नागरिकों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के सम्बंध में शपथ दिलाते हुए बताया कि हमें अहसास है कि हमारे देश में, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरूपयोग बढ़ता जा रहा है। जो चिंता का विषय है। इसलिए हम शपथ लेते है कि हम नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम यह वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।