हरदा ।मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग की मंत्री कृष्णा गौर गुरुवार शाम को हरदा पहुंचीं। सर्किट हाउस पहुंचने पर मंत्री श्रीमती गौर का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे जिला पंचायत के सीई रोहित सिसोनिया और जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने मन्त्री श्रीमती गौर को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम और श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।