खिरकिया । दिन सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय खिरकिया में अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। आपको बता दे अधिवक्ता सच्चीदानंद जैसानी ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। शिकायती आवेदन मे बताया कि ग्राम धनबाडा निवासी श्रीराम राठौर द्वारा न्यायालय कार्यवाही के समय न्यायालय कक्ष में गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार किया गया है। आपको बता दे कर्मचारियों की मौजूदगी में एसी घटना देखने को मिली है जिससे अधिवक्ता को ठेस पहुची है, जिसकी शिकायत एस.डी.एम एवं थाना छीपाबड़ में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की।
इनका कहना
आवेदन प्राप्त हुआ है कारवाई की जायगी
संजीव कुमार नागू, एसडीएम
अधिवक्ता ने आवेदन दिया जांच कर कार्रवाई
कमल सिंह ठाकुर, एएसआई थाना छीपाबड
मेंने किसी प्रकार का अधिवक्ता के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है, मुझे कोरे काग़ज़ पर हस्ताक्षर करने का कहा जा रहा था, मेने नहीं किए हस्ताक्षर तो मेरे खिलाफ थाने में झूठी शिकायत की गई है।
श्री राम राठौर, ग्राम धनबाडा