खिरकिया। नगर पालिका मुख्य अधिकारी राकेश मिश्रा ने दिनांक 30- 5- 2024 को छीपाबड़ थाने में शिकायती पत्र देकर पार्षद और जनप्रतिनिधियों पर शंका व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने आरोप लगाया है कि यह लोग द्वेष भावना, षड्यंत्र करके वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विषैला पदार्थ डाल सकते हैं | एक प्रशासिक और जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ राकेश मिश्रा द्वारा इस तरह का गंभीर आरोप लगाने से न केवल एक और जनप्रतिनिधियों पार्षदों की जनता के बीच छवि धूमिल हुई है और अविश्वास उत्पन्न हुआ है बल्कि सीएमओ की शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद जनता में भी चिंता और डर उत्पन्न हुआ है | इसलिए इसकी जांच होना अति आवश्यक है नगर पालिका सीएमओ द्वारा जो शिकायत थाने में और वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है इसमें कितनी सच्चाई है और सीएमओ द्वारा जो आरोप लगाए गए उनके पास क्या सबूत है अगर सबूत है तो संबंधित जनप्रतिनिधि /पार्षद पर नामजद एफआईआर किया जाना चाहिए अन्यथा भ्रम उत्पन्न करने एवं जनप्रतिनिधियों/ पार्षदों की छवि धूमिल करने नगर परिषद की सभी धूमिल करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा पर नामजद एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए।