खिरकिया। नगर परिषद के फिल्टर प्लांट से मटमेला पानी आ रहा है। जिससे आम जनता की जान से खिलबाड किया जा रहा है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर जांच की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि आये दिन मटमेला पानी पीने को मजदूर है। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा पानी में जहरीला प्रदार्थ डाला गया तो जिसका जिम्मेदार कोन होगा।
सीएमओ ने थाने में की शिकायत
आपको बता दे दिन शक्रबार को नगर पालिका मुख्य अधिकारी राकेश मिश्रा ने छीपाबड थाने पहुंचकर शिकायत की है शिकायत में बताया कि जनप्रतिनिधी सहित पार्षदो द्वारा छीपाबड स्थित फिल्टर प्लांट पहुंचकर कर्मचारीयो पर दबाव बनाकर डराया धमकाया जा रहा है अपनी मनमर्जी से टेंकर भरे जा रहे है किसी दिन बडा हादसा हो जाना जिसका जिम्मेदार कोन होगा। उन्होने शिकायत में यह भी लिखा है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा पानी में जहरीला प्रदार्थ डाल दिया गया तो इसका जिम्मेदार कोन होगा जिसको लेकर छीपाबड थाने पहुंचकर थाना प्रभारी के समक्ष शिकायती आवेदन दिया गया है उन्होने पुलिस से मांग की है कि फिल्टर प्लांट पर जनप्रतिनिधी एवं पार्षदो को जाने में रोक लगाई जाये एवं सुरक्षा बडाई जायेे। थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जाएगी फिल्टर प्लांट की सुरक्षा बडाई जावेगी।
ब्लाक कांग्रेस ने लगाया आरोप
ब्लाक कांग्रेस ने बताया कि शहर लगभग 30 हजार जनसंख्या वाली आवादी वाला क्षेत्र है। नगर परिषद द्वारा नगर मे जल प्रदाय किया जाता है वह केमिकल युक्त होकर जहरीला होता जा रहा है जिसका मानव शरीर पर विपरीत असर देखा जा सकता है। यह एक प्रकार से धीमे जहर के रूप में कार्य कर रहा है। नगर की जनता मुख्य रूप से नगर पालिका के द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पानी पर निर्भर है। इसी पानी को पीने के लिए खाना बनाने के लिए नहाने के लिए अन्य जरूरी कामों के लिए उपयोग में लिया जाता है किंतु नगर परिषद द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जाता है, नगर परिषद के वाटर सप्लाई प्लांट पर पानी की शुद्धता की जांच करने के लिए जो लेबोर्टी बनी है उसमें कोई भी टेक्नीशियन नहीं है जो पानी की शुद्धता की जांच कर आमजनता तक पीने योग्य शुद्ध पानी पहुंचाएं उन्होने ज्ञापन में बताया कि जब सीएमओ को पानी में जहर मिलाने की आशंका है उस व्यक्ति की नामजद एफआईआर क्यों नही की गई उक्त मामले की जांच कर नामजद एफआईआर कर दोषियो पर कार्यवाही की जाये जिससे की नगर की जनता सुरक्षित रह सके।
इनका कहना
मेरे द्वारा नगर की जनता के हित में शिकायत आवेदन दिया है। क्योकि फिल्टर प्लांट पर पानी को लेकर कर्मचारीयो पर दबाव बनाते है। बिजली कटौती को लेकर पानी की टंकिया नही भरा रही है। जिससे पानी की समस्या आ रही है। जल्द ही सुधार कार्य किया जावेगा।
राकेश मिश्रा, सीएमओ खिरकिया।