Sun. Dec 22nd, 2024

सूअर पकड़ने वाला इंदौर का ठेकेदार नगर पालिका सीएमओ की लापरवाही से खाली हाथ लोटा नपा को हुआ नुकसान .अमर रोचलानी

हरदा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व शहर में नगर पालिका सीएमओ द्वारा सूअर पकड़ने के लिए इंदौर से जल्दबाजी में बिना कोई तैयारी किये सूअर पकड़ने के लिए ठेकेदार को बुलाया गया ठेकेदार भी अपने दिए गए समय अनुसार गुरुवार के दिन सुबह 6 बजे नगर पालिका में तीन गाड़ियों और 25 कर्मचारियों सहित पहुंच गया था साहब के अगले आदेश का इंतजार ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था किंतु आदेश और पुलिस बल का इंतजार कई घंटे तक ठेकेदार करता रहा सीएमओ साहब की लापरवाही के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पालिका को 10 बजे के बाद चार पुलिसकर्मी ही मिल पाए जब तक सूअरो को पालने वाले के पास जानकारी आग की तरह फेल गई की हरदा में सूअर पकड़ने के लिए टीम आ गई है जिससे सूअर पालने वालों ने अपने सूअर अपने बाडो के अंदर कर लिए कई घंटे के इंतजार के बाद चार पुलिस कर्मियों के साथ लगभग 10रू30 बजे ठेकेदार के कर्मचारी और नपा कर्मी दूध डेयरी पर सूअरों को पकड़ने के लिए निकले और दूध डेयरी पर सूअरो को पकड़ने के दौरान सूअर को पालने वाले लोगों के साथ ठेकेदार की झड़प हो गई पुलिस द्वारा ठेकेदार के कर्मचारी को बचाया और उसके बाद ठेकेदार 2 बजे के लगभग नगर पालिका वापस पहुंचा और नगर पालिका सीएमओ से और पुलिस बल बुलाने को कहा लेकिन सीएमओ साहब और पुलिस बल नहीं उपलब्ध करा पाऐ और ठेकेदार नाराज होकर 10.12 सूअर जो पकड़े गए थे उन्हें लेकर इंदौर लौट गया सीएमओ साहब की लापरवाही से ठेकेदार को अभी तो हजारों रुपए का नुकसान हुआ ही और नगर पालिका को भी ठेकेदार के भुगतान के रूप में नुकसान उठाना पड़ेगा एवं कर्मचारियों को भी दिन भर परेशान होना पड़ा जिससे सफाई से संबंधित दूसरे काम भी प्रभावित हुए और शहर में सुअरों द्वारा जो गंदगी फैलाई जा रही है वह काम भी अधूरा रह गया अब न जाने कब सूअर पकड़ने वाली टीम आएगी जब तक आम जनता को ही इनसे 2.4 होना पड़ेगा आए दिन सीएमओ साहब की लापरवाही उजागर हो रही है ऐसी गंभीर लापरवाही पर मेरा माननीय कलेक्टर महोदय जी से निवेदन है की इसे संज्ञान मे लेकर उचित कार्रवाई करना चाहिए

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *