हरदा । नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने नगर पालिका अधिकारी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप कलेक्टर को पत्र लिखकर करेंगे शिकायत नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया की हरदा की आदर्श कृषि मंडी के सफाई ठेकेदार द्वारा मंडी से हर महीने लाखों रुपए सफाई के नाम से लिए जाते हैं और कृषि मंडी परिषद का कचरा उठाती है नगर पालिका यह कैसा सफाई का ठेका जबकि मंडी परिसर में रोजाना सफाई करना एवं निकलने वाले कचरे को इकट्ठा करना और ट्राली में भरकर टीचिंग ग्राउंड तक ले जाना ठेकेदार की जवाबदारी है किंतु ठेकेदार द्वारा अपनी जवाबदारी नहीं निभाते हुए नगर पालिका सीएमओ से मिली भगत कर रोजाना नगर पालिका के कर्मचारियों से ट्रालियों में कचरा भरकर टीचिंग ग्राउंड पर फिंकवाया जाता है जिसमें आने वाला संपूर्ण खर्चा नगर पालिका उठाती है इसके बदले में ठेकेदार द्वारा या मंडी सचिव द्वारा किसी भी प्रकार का भुगतान नगर पालिका को नहीं किया जाता है इसके बाद भी मंडी परिसर का पूरा कचरा नगर पालिका क्यों उठा रही है और इसमें होने वाले खर्चे से नगर पालिका को लाखों रुपए का नगर पालिका सीएमओ द्वारा आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है जबकि शहर की सफाई मैं पिछले 2 साल से नगर पालिका सफाई करवाने में विफल रही है हरदा के 35 ही वार्डों को देखा जाए तो जगह-जगह आपको कचरे के ढेर मिल जाएंगे नालियां भरी हुई मिलेगी पूरे वार्ड में मच्छरों का प्रकोप है सफाई नहीं होने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं शहर की सफाई पर तो सीएमओ साहब का ध्यान नहीं है किंतु क्या कारण है नगर पालिका सीएमओ कृषिमंडी का कचरा प्रतिदिन उठावा रहे हैं अमर रोचलानी में कलेक्टर से मांग किया कि इसकी जांच होनी चाहिए कृषि मंडी में ठेका किसका है और उसे नगर पालिका द्वारा क्यों फायदा पहुंचाया जा रहा है