खिरकिया। पूर्व नपं उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी स्व. जयंत नागड़ा की स्मृति में खिरकिया नव निर्माण समिति के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 26 मई को प्रातः 10 बजे से दोप. 1 बजे तक श्री श्वेताम्बर जैन मांगलिक भवन खिरकिया में किया जाएगा। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आस्था उबेजा, डा. संगीता बांके, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक गुर्जर, पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. गुरदीप उबेजा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रमोद भूमरकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. पवन सोमानी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा. राजेश सतीजा, आयुर्वेदिक एवं नाड़ी चिकित्सा डा. विनीत अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डा. तरूण चौधरी, दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डा. प्रांजल सोनी, होम्योपेथी विशेषज्ञ डा. हेमंत मारकण्डे अपनी सेवाऐं देंगे। कार्यक्रम में ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. आर के विश्वकर्मा एवं खिरकिया स्टाफ विशेष सहयोगी रहेगा। पंजीयन के लिए समिति के प्रतीक नागडा, रोशी दरबार, सिमरन सचदेवा, रीतेश कोचर से संपर्क कर सकते है।