Mon. Dec 23rd, 2024

छीपाबड पुलिस के द्वारा अवैध रूप से मकान का ताला तोडकर सामान को खुर्द बुर्द किये जाने के मामले मे कोर्ट ने किए नोटिस जारी

खिरकिया । छीपाबड के थाना प्रभारी अन्य पुलिस वालो के द्वारा अवैध रूप से मकान का ताला तोडकर सामान को खुर्द बुर्द किये जाने के मामले मे छीपाबड थाना प्रभारी निकिता विल्सन सहित अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ लगाई गई याचिका मे हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार तथा एस.पी हरदा, सहित थाना प्रभारी छीपाबड तथा अन्य पुलिसकर्मीयो को नोटिस जारी किए अधिवक्ता अनिल जाट ने बताया कि हरदा। जिले के छीपाबड शहर के वार्ड क्र 11 मे निवासरत सूरज विश्नोई के मकान का ताला दिनांक 09/04/2023 को छीपाबड़ थाना प्रभारी निकिता विल्सन, सब इंस्पेक्टर प्रियंका पाठक, संब इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव, पुलिस कर्मचारी कौषल दिक्षित, यषंवत झोटे, संजय शर्मा तथायोग माया जायसवाल के द्वारा तोड दिया गया था ओर उनका सारा सामन भी रोड पर फेक दिया गया था, सूरज विश्नोई के मकान मे रखे 25,000/रुपये, सोने के 80 ग्राम जेवरात भी खुर्द बुर्द कर दिये थे, जिस समय थाना प्रभारी छीपाबड एवं अन्य लोगो के द्वारा यह अवैधानिक कार्यवाही की गई थी उस समय सूरज विश्नोई शहर हरदा मे अपने रिश्तेदार को देखने के लिये सिटी हास्पीटल गये हुये थे, सूरज विश्नोई को जैसे ही उनके मकान का ताला तोडकर सामान फेकने की जानकारी मिली, उन्होने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक हरदा को की, छीपाबड थाना प्रभारी का जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि सूरज विश्नोई के द्वारा उनकी शिकायत की है तो सूरज विश्नोई के खिलाफ ही थाना छीपाबड मे एक झूठी एफ.आई.आर दर्ज कर दी गई,
जब सूरज विश्नोई के आवेदन पर एस.पी हरदा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की तो उनके द्वारा पुनः एक शिकायत पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से की, फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई तब सूरज विश्नोई के द्वारा माननीय म0प्र0 उच्च न्यायालय जबलपुर मे रिट याचिका क्र 10392/24 दायर की है। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिनांक 15/05/2024 को इस याचिका को स्वीकार करते हुये मध्यप्रदेश सरकार तथा एस.पी हरदा, सहित थाना प्रभारी छीपाबड निकिता विल्सन, सब इंस्पेक्टर प्रियंका पाठक, संब इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव, पुलिस कर्मचारी कौषल दिक्षित, यषंवत झोटे, संजय शर्मा तथा योग माया जायसवाल को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया हैं। इस प्रकरण में अगली सुनवाई की संभावित तारीख 01/07/2024 को है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *