हरदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण किया जाना है। इसी अनुक्रम में बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा तृप्ति शर्मा के द्वारा जिला जेल हरदा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल मैनुअल के अनुसार जेल में बंदियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर जेल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुरूष बैरकों एवं महिला बैरक का निरीक्षण कर, बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के बिस्तर और शौचालय की साफ-सफाई की जांच की। इसके साथ ही पाकशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होने पाकशाला की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता व प्रतिदिन दिये जाने वाले आहार की मात्रा संबंधी सारणी की जांच की। निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया और बंदियों को विधि सम्मत सलाह भी प्रदान की गयी। जिला जेल के सामुदायिक पुरूष शौचालय में उचित साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया जिससे बंदियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदया द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बंदियों को विशेषज्ञ सलाह हेतु शुरू की जा रही टेलीमेडिसिन की सुविधा की भी जानकारी दी।निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा गोपेश गर्ग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के के वर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी अपर्णा लोधी जिला जेल अधीक्षक प्रभात कुमार एवं जेल स्टाफ उपस्थित था ।