खिरकिया। भगवान परशुराम प्रकट उत्सव के उपलक्ष में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंडी प्रांगण राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर मेन रोड महाकाल चोक होते हुए प्राचीन सत्यनारायण मंदिर पहुंची जहां भगवान परशुराम की पूजा अर्चना महाआरती कर प्रसादी का वितरण कर शोभा यात्रा का समापन हुआ। जय मारवाड़ी ने अपनी टीम के साथ भजन की प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा का जगह-जगह राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मोनू तिवारी एडवोकेट द्वारा आभार प्रकट किया। इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज मौजूद था ।