खिरकिया । स्थानिक कृषि उपज मंडी में अंधेरा छाया हुआ है जहां किसान परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं व्यापारियों द्वारा किसानों का माल भी नहीं तोला जा रहा है दिन गुरुवार को शाम के समय हल्की-फुल्की बारिश होने के कारण कृषि उपज मंडी की बिजली चली गई जिससे कृषि उपज मंडी पूरी तरह से अंधेरे में लिप्त हो गई किसानों ने बताया कि एक घंटा हो गया है मंडी में बिजली तक नहीं है हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अंधेरा होने के कारण व्यापारियों द्वारा हमारा माल भी नहीं तोला जा रहा है जबकि कृषि उपज मंडी में जनरेटर सुविधा उपलब्ध है मंडी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को खामियाजा उठाना पड़ रहा है किसानो ने बताया कि हमारे घर छोटे-छोटे बच्चे हैं घर कब जाना हो पता नहीं कुछ किसानों ने बताया कि हमारे पास जेवरात भी रखे हैं अगर चोरी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा किसानों का कहना है कि दोपहर 12:00 से पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है दिनभर से बाहर से पानी लाने को मजबूर है। इस संबंध में प्रांगण प्रभारी रामशंकर बांके ने बताया कि लोड ज्यादा होने के कारण जनरेटर बंद हो गया है जल्द ही सुधार कार्य किया जाएगा।