हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में मंगलवार 7 मई को मतदान होगा। इससे पूर्व सोमवार सुबह से स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान दल अपने-अपने वाहनों से मतदान सामग्री इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीन लेकर रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने इस दौरान मतदान दलों को शुभकामनाएं दी। मतदान दलों को माल्यार्पण कर उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया।