Mon. Dec 23rd, 2024

धूमधाम से मनाई सेन महाराज की जन्म जयंती नगर सहित आसपास के क्षेत्र से शामिल हुए स्वजाती बंधु

खिरकिया। नगर में सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज का 724 बा जन्म महोत्सव वार्ड क्रमांक 8 में भगवानदास सेन के निवास पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम प्रारंभ सेन जी महाराज की पूजन अर्चना के उपरांत सामाजिक समस्याओं पर वक्ताओं ने समाज के विभिन्न पहलू पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में सामाजिक आर्थिक राजनीतिक समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित संगठित करने व संघर्ष करने की आवश्यकता है संगठित समाज को ही राजनीतिक सहित अवसरो पर स्थान मिलता है इस दौरान राधा मोहन तंवर श्री राम सेन छीपावड प्रदीप कुमार वर्मा शिक्षक जगदीश सेन चौकड़ी राजेश सेन महेश सेन जटपुरा रामनिवास सेन चौकड़ी रामअवतार सेन गणेश श्रीवास रामअवतार देवड़ा भागीरथ सेन परमानंद सेन अभिमन्यु सेन रामचंद्र सेन अर्जुन सेन अरुण निकूम शुभम सेन श्रवण सेन डेडगांव संतोष सेन सीताराम सेन चारूवा संजय सेन रमेश श्रीवास विकास सेन नंदकिशोर सेन सावन श्रीवास रोहित श्रीवास विष्णु मालवीय दिनेश मालवीय द्वारका सेन गोविंद सेन शुभम सेन पवन सेन गुड्डू सेन टिंकू सेन आयुष सेन राजेश सेन रामभरोस सेन गोलू सेन कॉलधड विवेकानंद सेन आदर्श सेन विकास सेन सियाराम सेन सहित बड़ी संख्या में स्वजाती बंधु शामिल थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *