Sun. Dec 22nd, 2024

दिगम्बर जैन समाज ने मनाई महावीर जयंती, शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली,

खिरकिया। धन्य घड़ी, धन्य भाग्य भयो, तुम्हारो उत्सव आयो जी, जन्म जयंती आज मनावां थारो उत्सव आयो जी के जयकारों के बीच रविवार को शहर में भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली।इस दौरान महावीर स्वामी की प्रतिमा ने एक आकर्षक सुसज्जित रथ में सवार होकर नगर भ्रमण किया।शहर के कॉलेज रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के सदस्य शामिल हुए। महिला, पुरुष व बच्चे भजन की धुन पर थिरकते आगे बढ़ रहे थे। दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा ने नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा जिनालय से पीपल चौराहा, रेलवे फाटक, गाँधीचौक, गुरुद्वारा, शनि मंदिर, मस्जिद चौराहा, मेन रोड, मंडी होते हुए वापिस जैन मंदिर पहुंची।इस दौरान समाज के लोगों ने शहर में भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो ओर जीने दो को जन जन तक पहुंचाया।
अहिंसा का पाठ संपूर्ण विश्व को पढ़ाने वाले जैन जगत के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक दिवस महावीर जंयती समग्र जैन समाज भक्ति भाव के साथ मना रहा है। शोभायात्रा में शामिल पुरुषों के ने श्वेत वस्त्र और महिलाओं ने लाल रंग की साड़ी पहनकर समाज को भगवान महावीर स्वामी के बताएं चलने की अपील की।
समाज के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि महावीर जयंती के अवसर पर सुबह समाज के सदस्यों ने मंदिर में श्रीजी का अभिषेक हुआ, शांति धारा, नियमित पूजन, विधान आदि सम्पन्न हुआ।शोभा यात्रा के बाद भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया।इस दौरान शांतिधारा करने का सौभाग्य अंशुल जैन अरिहंत एवं नीतेश जैन को प्राप्त हुआ। महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मंजू जैन ने बताया कि जीवों को अहिंसा, स्याद्वाद और अपरिग्रह का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती को जैन समाज धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।उन्होंने बताया कि शाम को दिगंबर जैन मंदिर में महावीर स्वामी की भव्य महाआरती हुई।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *