Sun. Dec 22nd, 2024

जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई भगवान महावीर स्वामी की जयंती

खिरकिया। ग्राम में चारूवा में जैन समाज द्वारा जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वा जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग मानस चौक, बाजार मोहल्ला, बस स्टैंड , खिरकिया रोड ,दर्जी मोहल्ला होते हुए पुन जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। चल समारोह में पुरुषों ने सफेद और महिलाओं ने केसरिया एवम् चुनरी वस्त्रों को धारण किये हुए थी। समाजजनों ने अपने अपने कारोबार, व्यवसाय व प्रतिष्ठान मंगल कर हर्षोंल्लास व उत्साह से समारोह में शामिल होकर धर्म लाभ लिया।समाज के भूतपूर्व श्री संघ अध्यक्ष सागरमल जैन द्वारा बताया गया कि भगवान महावीर का उपदेश प्राणी जगत को कल्याण के मार्ग पर प्रशस्त कर जन्म मरण से मुक्त होने के लिए आंदोलित करते हैं।समाज के श्री संघ अध्यक्ष नगीन कोटेचा ने कहा कि जियो और जीने दो इस छोटे से उपदेश में करुणा और दया के प्रादुर्भाव के साथ प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को मस्ती से जी सकता है।स्वयं ऐसे जियो कि किसी अन्य जीव को कोई तकलीफ ना पहुंचे। इस अवसर पर प्रकाशचंद नाहर नगीनचंद कोटेचा सतीश चपलोद,कमल सिंघी अशोक शर्मा,मानक चंद जैन एवं महिला मंडल की सुषमा जैन,मैना चपलोद,कविता कोटेचा,रानी नामदेव,चंचला जैन,प्रीति कोटेचा सहित बड़ी संख्या मे पुरुष एवं महिला मौजूद रहे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *