Mon. Dec 23rd, 2024

नेस्ट कालोनी रेरा में पंजीकृत सर्वसुविधा युक्त कालोनी, सर्वसुविधायुक्त नेस्ट कालोनी बनकर हो रही तैयार, कम कीमत में प्लाट खरीदने का सुनहरा मौका

खिरकिया । किसी भी कॉलोनी में प्लॉट खरीदी से पहले व्यक्ति के मन में कशमकश चलती रहती है। सर्वप्रथम तो लोकेशन के साथ कॉलोनी वैध होगी या नहीं परिवार की सुरक्षा के साथ पानी, बिजली की पर्याप्त सुविधा होगी या नहीं बाग बगीचे और चौड़ी सडक़ के साथ जल निकासी की व्यवस्था कैसी रहेगी व्यक्ति का इन सभी बिंदुओं पर बारिकी से विचार भी जायज है। क्योंकि व्यक्ति सारी उम्र कमाता ही इसलिए है कि स्वयं का एक घर हो, जहां परिवारिक सुरक्षा के साथ स्वच्छ वातावरण, मूलभूत सुविधाओं का किसी भी तरह का अभाव न हो। व्यक्ति की छोटी से छोटी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शहर के व्यवसायी ललित जैन ने मेन रोड़ स्थित दाना बाबा के सामने नेस्ट कॉलोनी की नींव रखी और फिर शुरू हुआ सर्वसुविधायुक्त आधुनिक कॉलोनी निर्माण का इतिहास रचने का सिलसिला सुंदर और स्वच्छ वातावरण में घर बनाने का सपना देख रहे परिवारों के लिए बनकर तैयार हो रही है।

ये रहेंगी खूबियां –

कई एकड़ में फैली कॉलोनी का मुख्य आकर्षण यहां का प्रवेश द्वार है। महानगरों की तर्ज पर गेट को डिजाइन किया जा रहा है, जिसमें 24 घंटे सिक्युरिटी गार्ड और सीसीटीवी निगरानी से आने जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनी के चारों तरफ ऊंची बांउड्रीवॉल का भेदना किसी किले को भेदने से कम नहीं होगा। वहीं सुंदर और हरियाली से अच्छादित बगीचे इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। कालोनी में स्ट्रीट लाइट, बच्चों के लिए कालोनी मे अच्छा पार्क जिसमें बच्चों के मनोरंजन के साधन जेसे झूलो से बढ़ाया सजाया जायगा अलावा कॉलोनी के अंदर मंदिर बनाकर भगवान की आकर्षक मूर्ति स्थापित की जायगी। कालोनी निर्माण कर्ता ललित जैन कहते हैं कि कॉलोनी निर्माण के समय हम केवल सब्जबाग नहीं दिखाते हैं। जो कहते हैं वहीं करते हैं। यहीं कारण है कि हमारा पहला प्रोजेक्ट सिर्फ 2 साल में पूर्णता की ओर है। शहर में ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं होगा जो इतना जल्दी पूरा हुआ हो। इसमें छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखते हुए कॉलोनी का डेवलपमेंट किया है। जिसमें घर बनाने वालों को किसी भी तरह की परेशानी से जुझना नहीं पड़ेगा। तो कीजिए प्लाट बुक मेन रोड स्थित दाना बाबा के सामने सर्वसुविधा युक्त नेस्ट कालोनी खिरकिया मे ।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *