खिरकिया। आचार्य प्रवर श्री रामलालजी महाराज साहब की आज्ञा में विचरण रत शासन दीपिका श्री श्रुतशीला जी म.सा.,श्री जिनेंद्र प्रभा श्री जी म. सा. एवं श्री प्रतिक्षा श्री जी म.सा. ठाणा 3 का चातुर्मास सभी आगारो के साथ आचार्य श्री रामलालजी महाराज साहब ने बालाघाट श्री संघ को प्रदान किया है।उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए साध्वियों का विहार चल रहा है।इसी तारतम्यता में आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 को गवासेंन से 18.5 किलोमीटर का उग्र विहार कर आलमगढ़ जिला बैतूल पधार गए। जिनेंद्र प्रभा श्री जी म.सा. की उम्र 70 बर्ष की होने के बाबजूद 20 वे संयम दिवस पर 18.5 किलोमीटर का उग्र विहार कर दृढ़ आत्म मनोबल का परिचय दिया।ज्ञातव्य है की प्रतिक्षा श्री जी म. सा. खिरकिया भंडारी परिवार की कुल दीपिका है जो जिनशासान की भव्य प्रभावना कर रही है।इस अवसर पर श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के आशा भंडारी,आशीष समदडिया,प्रियंका भंडारी एवं ऋषिका समदडिया आदि श्रद्धाशील उपासकों ने दर्शन,वंदन,सानिध्य सहित विहार सेवा अनमोल सेवा का लाभ लिया।