खिरकिया ।महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का चतुर्थ दिवस नमुत्थुणं का स्मरण रूप में मनाया गया। श्री श्वेतांबर जैन संघ के मार्गदर्शन में चंदना श्राविका संगठन के तत्वाधान में आयोजित नमुत्थुणं जाप पूर्व के दिनों से संघ में प्रवर्तमान थे आचार्य भगवन पूज्य उमेश मुनि महाराज साहब की स्मृति में नमुत्थुणं के जाप किया मंडल की रश्मि श्रीमॉल ने बताया कि श्राविकाओं ने उत्साह पूर्वक इन जाप में अपनी सहभागिता दर्शाकर गुरुदेव के प्रति अपनी समर्पण को व्यक्त किया ज्ञात हो की महावीर जयंती के दिन ही पूज्य आचार्य भगवंत ने दीक्षा ग्रहण की थी।
नमुत्थुणं की आराधना से अरिहंत और सिद्ध पदों को उत्कृष्ट वंदना की जाती है क्योंकि दोनों हमारे उपकारी है उपकारों को स्मृति में रखकर उन्हें जाप के द्वारा वंदना करना हमारा आवश्यक कर्तव्य है।
संघ की 31 श्रावक और श्राविकाओं ने इन जाप को हजारों की संख्या में किया नगर प्रतिनिधि प्रियंका सांड और वंदना विनायक ने बताया कि जाप करने वाले सभी सदस्यो को श्रविका अरुणा चपलोद की ओर से स्व मनोज कुमार चपलोद की स्मृति में सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम प्रमिला भंडारी ने 25500, द्वितीय प्रियंका बाफना ने 10050 , छाया भंडारी ने 9690 , चतुर्थ राजश्री मेहता ने 9585 जाप किया शेष सभी श्रावक श्राविकाओं ने भी हजारों की संख्या में जाप किए, जो इस प्रकार है विमलादेवी मेहता, बसंतीदेवी रैदासनी, संपतदेवी सांड, सुनंदा कोचर, पुष्पा कोचर, निर्मलादेवी विनायक, संगीता भंडारी, सरला देवी मुनोत, आशा भंडारी, रश्मि बाफना, चंदा विनायक, अनीता बनवट, विमला देवी रांका, संगीता विनायक, उज्जवला बाफना, उर्मिला नागड़ा, विजया रांका, विजेता मेहता, रत्ना समदड़िया, दीपा विनायक मीनू मेहता, सुषमा समदड़िया, पायल भंडारी श्रावक वर्ग में निर्मल विनायक, अनिल कोचर, राजेश मेहता, नितिन विनायक थे । इस जाप में वरिष्ठ से लेकर युवाओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया।