खिरकिया । भूपेंद्र तोमर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में परिसर अध्यक्ष परिसर मंत्री नगर मंत्री भाग संयोजक प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जिला संयोजक,विभाग संयोजक प्रांत खेल संयोजक और प्रांत कार्य समिति सदस्य और प्रांत स्वावलंबी टोली सदस्य जैसे जैसे दायित्वो का निर्वहन किया है नीरज लाठी ने भी अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में परिसर मंत्री नगर मंत्री जिला संयोजक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जैसे दायित्व पर निर्वहन किया है इनकी नियुक्ति पर सभी ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।