हरदा। भोपाल में आयोजित WCREU यूथ विंग कांफ्रेंस में जोन और मंडल से यूनियन के पदाधिकारी एआईआरएफ के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा जोनल महासचिव मुकेश गालव WCREU के मण्डल अध्यक्ष टी के गौतम सहायक महामंत्री मनीष भगत शामिल हुए। हरदा ब्रांच के सचिव नितेश ढोके ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा ब्रांच के सक्रिय कॉमरेड, रेलवे संस्थान के सचिव दुर्गेश झिंझोरे को संगठन के प्रति उनका समर्पण ईमानदारी और जुझारूपन को देखते हुए जबलपुर जोन में सहायक सचिव यूथ विंग के पद पर चयन किया गया है। इस अवसर पर हरदा ब्रांच से अध्यक्ष अनिल यादव उपाध्यक्ष के के महाजन कोषाध्यक्ष आर के यादव सहायक सचिव सत्यनारायण यादव एवं अनादि सोनानी और अन्य सक्रीय सदस्य उपस्थित थे। उनके युवा साथी पवन कुल्हारे विनोद ठाकरे रितेश बामने मनीष पांडे दिलीप ढोके मुकेश नगोरे शौकत अली इमरान खान पवन शर्मा प्रेमदीप दमाडे ने
दुर्गेश झिंझौरे को जोनल में सहायक सचिव बनने पर सभी कामरेड साथियों ने शुभकामनाये प्रेषित की।