खिरकिया । वीर प्रभु के जन्म महोत्सव कल्याण के तृतीय दिवस श्वेतांबर जैन संघ की श्राविकाओं ने प्रभु वीर के प्रति अपनी समर्पण व्यक्त करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में हाथों में कलश लिए पश्चात मंगलाचरण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें महावीर महिला मंडल की तथा समता महिला मंडल की सदस्याओं ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी आशा भंडारी एवं तपस्वी दीपा विनायक ने भी बहुत ही सुंदर भाव व्यक्त करते हुए वीर के गुणगान किया तथा बहुमान भाव व्यक्त किया। सरोज बनवट ज्योति सांड दीपा सांड संगीता भंडारी प्रियंका भंडारी पायल भंडारी रत्ना समदडीया सुधा भंडारी ममता रांका रक्षा कोटेचा तथा आगम रांका ने मां की महिमा के ऊपर बहुत ही मार्मिक जीवंत और करुणामय प्रस्तुति दी पश्चात विजय रांका अरुणा चपलोत रजनी मेहता तरुणा भंडारी कु वैष्णवी मेहता सुचिता भंडारी जितल नागड़ा वर्षा कोचर मीनू मेहता समता मेहता दीपमाला नागड़ा सुदिति नागड़ा, पूर्वी श्री श्री माल आदि सदस्यों ने प्रभु जयवीर के जन्म उत्सव पर राज्य में फैले हुए धन-धान्य और समृद्धि का बहुत ही सुंदर और मोहन जीवंत नाटकीय रूपांतरण किया मंडल अध्यक्ष द्वव्य संगीता विनायक एवं स्मिता रांका ने कहा की श्राविकाओं ने बहुत ही कम समय में तैयारी की ओर बहुत सफल और सुंदर आयोजन किया कार्यक्रम का संचालन कंचन भंडारी एवम संगीता विनायक ने किया।