खिरकिया । नौ दिवसय महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर द्वितीय दिवस वार्षितप की आराधना करने वाले तपस्वियों का बहुमान महावीर मंडल और समता मंडल के द्वारा किया गया। इस तप की आराधना करने वाले तपस्वी वर्ष भर एक दिन छोड़कर आहार ग्रहण नहीं करते और इस लंबी तपस्या को पूर्ण करने के लिए श्रद्धा और आस्था के साथ पुण्यवानी और दृढ़ मनोबल होना आवश्यक है तपस्वियों में किरणदेवी मेहता कुसुमलता भंडारी संगीता भंडारी आनंद मॉल, रश्मि श्री मॉल राजश्री मेहता, राजेश मेहता श्वेतांबर जैन श्री संघ की उपस्थिति में दोनो महिला मंडलों के द्वारा तपस्वी द्वारा बहुमान किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ तपस्वियों के भव्य प्रवेश के साथ किया गया जिसमें श्राविकाओं ने भाव भरे गीत और नृत्य के साथ सभी तपस्वियों की आगमनी कर अनुमोदन हेतु बालक बालिकाओं ने बहुत सुंदर रंगारंग प्रस्तुति दी महावीर महिला मंडल और समता महिला मंडल ने भी प्रस्तुतियों के द्वारा सभी तपस्वियों का भाव भीनी स्वागत और बहूमान किया कार्यक्रम का संचालन स्वधायी कंचन भंडारी एवम संगीता विनायक द्वारा किया गया तपस्वियों की ओर से आभार रश्मि श्री श्री मॉल ने माना।