खिरकिया। 07 मई को मतदान होना है 100 प्रतिशत मतदान कराने मे नगरीय प्रशासन जुट गया है। लोक सभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में नगरीय सीमा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिऐ प्रेरित करते हुऐ मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा द्वारा विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में स्विप गतिविधि के रोड चार्ट आनुसार वार्ड क्र. 06 से 10 तक के वार्ड में झड़ा रैली निकालकर लाल कुआ के वार्ड क्र.09 पर रैली का संबोधन अनुविभागीय अधिकारी संजीव कुमार नागु ने किया तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिऐ शपथ दिलाई गई सी.एम.ओ राकेश मिश्रा ने वृध्द मतदाताओं का सम्मान किया। इस दौरान महिला बाल विकास सुपरवाइजर कविता चौधरी एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता आगनबाड़ी सहयाक बुथ लेवल ऑफिसार बी.एल. ओ एवं नगर परिषद के नरेश बामनिया राजेश चौकसे, रामेशवर सोनी, जयनारायाण मीणा वार्ड सखा मे मतदाता गण उपस्थित थे ।