Mon. Dec 23rd, 2024

महावीर जन्म कल्याणक नौ दिवसीय महोत्सव,  प्रभु वीर के जन्म उत्सव पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां 

खिरकिया। क्षमा के अवतार प्रभु वीर के जन्मोत्सव पर श्वेतांबर जैन श्रीसंघ के तत्वाधान में महावीर महिला मंडल और समता महिला मंडल ने श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन में प्रभु वीर के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के पावन स्मरण के साथ किया श्वेत परिधान और जैन चिन्ह के दुपट्टे के साथ बच्चों ने बहुत ही सुंदर रंगारंग प्रस्तुति दी साथ ही साथ समन्वय की भावना से यह संदेश दिया कि ना हम दिगंबर है ना हम श्वेतांबर हैं हम सिर्फ जैन है इस भावना से। प्रभु वीर के जन्म उत्सव को भी नाटिका के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देते हुए बाल महावीर का चित्रण किया इस प्रस्तुति में दक्ष, पर्व, भव्य, धैर्य, अक्षरा, गौरी, मोक्षी, प्राक्षी, वर्तिका, ध्रुवी, ओजस्वी । एक अन्य नाटिका के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया कि छोटे-छोटे नियम भी हमारे जीवन में कितने उपयोगी और कितने महत्वपूर्ण होते हैं उसे नाटकीय  रूप में बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया रौनक  पीहू अमम आगम  अक्षय इस जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। छोटी सी बालिका हार्दिका नागड़ा ने मंदिर की में सेवा पूजा को लेकर उत्साह भाव पूर्ण तरीके से बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी दो छोटी बालिकाएं हितांशी और चावीं ने चिंकी मिंकी के रूप में प्रभु महावीर के जन्म कल्याणक पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। प्रियंका बाफना, भूमिका मेहता, लब्धि मेहता ने वर्षीतप के  तपस्या का बहुमान करते हुए बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। एक अन्य प्रस्तुति में वैष्णवी मेहता ने प्रियंवदा  की बहुत ही जीवंत भूमिका निभाई इन सभी बच्चों को इन सभी बच्चों को  तरुना भंडारी और दीपा सांड ने अथक परिश्रम से नृत्य और नाटिकाएं तैयार करवाई। कार्यक्रम का संचालन कंचन भंडारी एवं संगीता विनायक ने किया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *