खिरकिया। नगर परिषद में नवागत सीएमओ राकेश मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया। सीएमओ ने बताया स्वच्छता अभियान को स्टार 1 रैंकिंग से 5 स्टार तक ले जाने का लक्ष्य है। स्वच्छता के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मंे तेजी लाई जाएगी। पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को चिह्नित करने का काम किया जाएगा। बारिश के पूर्व नाले नालियो की सफाई कराई जाएगी। वार्डो की गलियो में नही बनी सडको में शीघ्र सुधार किया जाएगा। परिषद के कार्य में तेजी लाई जाएगी। नप के काम के लिए लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए आवेदन का टाइम लिमिट में निराकरण करने के लिए कर्मचारी को निर्देशित किया है। सीएमओ मिश्रा ने नगरवासियों से भी सहयोग मांगा है।
नगर की मुख्य समस्या वार्ड का अतिक्रमण,
शहर में अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर पत्रकार संघ द्वारा प्रमुखता से खबरों का प्रकाशन किया गया था। अतिक्रमणकर्ताओ को नगर परिषद द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन नगर परिषद वार्ड का अतिक्रमण हाटने में नकाम साबित हुई है। पूर्व नगर परिषद सीएमओ राजेंद्र श्रीवास्तव पूर्व प्रशासक महेश कुमार बमन्हा ने अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी कर 7 दिन का समय दिया गया था। जारी नोटिस में बताया था कि अतिक्रमणकर्ताओ ने अगर 7 दिन के अंदर शासकीय भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा एक बड़ी मुहिम चला कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन प्रशासन ने नोटिस देकर इन अतिक्रमणकर्ता को खुली छुट दे दी और कार्यवाही की वजह खानापूर्ति कर मामलो को दबा दिया गया है। नवागत सीएमओ राकेश मिश्रा क्या इस मामले को संज्ञान लेकर किये गये अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा अतिक्रमण को हटाकर शहर को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।
पुरानी सडक चढी अतिक्रमण की भेंट
नगर के वार्ड क्रमांक 9 में मेन रोड के बिल्कुल बगल में स्थित एक पुरानी सड़क आजकल अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है अतिक्रमण करने वाले लोगों ने उस सड़क पर पक्के निर्माण तक करा दिए हैं नीचे चेम्बर ऊपर छज्जे निकाल दिए है ज्ञात हो सड़क कुछ वर्षाे पहले आवागमन के लिए पूरी साफ एव खुली हुई थी जिससे लोग आना जाना करते थे लेकिन अब उस गली में सामान रखा है।
बालाजी मंदिर से गल्र्स स्कूल तक जाती थी गली।
ज्ञात हो गली बालाजी मंदिर के सामने से शुरू होती है जो गल्र्स स्कूल के बगल में जाकर मैन रोड़ पर मिलती है जो आज अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है लोगों ने अपने प्लाटों की वास्तविक नाप तौल से ज्यादा पीछे मकान बना लिए हैं जो पीछे की गली को सकरा कर रहे हैं कई लोगों ने चढ़ाव बना लिए तो कई ने सेफ्टी टैंक बना दिए कई लोगों ने जाली टीन लगाकर गली को बंद कर दिया है।
अतिक्रमणकर्ताओं को थमाया था नोटिस
अतिक्रमणकर्ता, रामदास राठौड़ पिता भीकाजी राठौर मुबारिक खान पिता गफूर खान, राकेश राजपूत पिता रामनारायण राजपूत रिंकू पेंटर पिता सीताराम श्रीमती आमनाबानो पति सफीक खान विनोद कुमार पिता पूनम चंद जैन विजय कुमार पिता हीरालाल संजय कुमार पिता हीरालाल मनमोहन पिता बादूराम रेवा शंकर पिता रामाधार राजपूत लता उर्फ अनिल कुमार जैन आधार सिंह पिता रूपा राजपूत कृष्ण कुमार पिता लक्ष्मीनारायण कसेरा राजेंद्र कुमार पिता मनोज कुमार कसेरा शांता बाई पति शिव प्रसाद शैलेंद्र सोनी पिता विजय कुमार सोनी विमल चंद पिता जोगी लाल पूनमचंद पाराशर पिता छोगा लाल पाराशर हरिशंकर पाराशर पिता छीगालाल पाराशर पारस जैन यह सभी अतिक्रमणकर्ताओ को नगर पालिका मुख्य अधिकारी द्वारा इन अतिक्रमणकर्ताओ को सात दिन का दिया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई और खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया गया।