खिरकिया। गर्मी का सीजन आ गया हे नदी से जल का स्त्रोत खत्म करने में किसान लगे हुये है। वर्तमान में किसानो द्वारा अपने खेतो में मूंग की फसल की बोवनी की गई है। वही देखा जाये तो ग्रामीण क्षेत्रो में पानी पीने की समस्या बनी रहती है नलकूप सूख जाते है और ग्रामीण पानी के लिये यह वहा भटकते नजर आते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चारूवा से मोरगडी जाने वाले रास्ते पर बने माता जी मंदिर के समीप पामडी नदी में बडी बडी हार्सपावर की मोटर लगाकर खेतो में पानी दिया जा रहा है जहाॅ बिना किसी अनुमति के किसान अपने अपने खेतो मंे पानी दे रहे है। जबकि ग्राम चारूवा की जीवनदायनी नदी पामडी नदी है जिससे ग्राम के सारे जलस्त्रोत रिचार्ज होते है चारूवा के दो कुए पामडी नदी के किनारे स्थित है जिससे चारूवा और जादौपूरा में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। किसानो द्वारा नदी से पानी खेतो में देने के कारण नदी सूख रही है नदी में पानी नही होने कारण ग्राम चारूवा में पीने के पानी के लिये लोगो को तरसना पड सकता है। स्थाननीय प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।
इनका कहना
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
संजीव कुमार नागू, एसडीएम खिरकिया
मौके पर पहंुचकर जांच की जाएगी पानी देते हुये पाये जाते है तो नियमानुसार कार्यवाही जा जावेगी।
मयंक पस्टारिया, सचिव ग्राम पंचायत चारूवा।