Mon. Dec 23rd, 2024

रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान के विरोध में कडी धूप में महिलाओ का धरना प्रदर्शन शुरू, कहा अगर शराब दुकान खोली गई तो चक्काजाम कर दिया जाएगा अनिश्चितकालिन धरना, जिसकी जबावदारी प्रशासन की होगी


खिरकिया। नगर के वार्ड क्रमांक 11े, 12 में कई वर्षो पुराने भालेनाथ मंदिर के सामने देसी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। मोहल्ले की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को वार्ड की महिलाओं ने धरना दिया उन्होंने नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का विरोध किया। बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शराब दुकान को खोले जाने के धरने पर बैठ गई। इनका कहना है कि शराब की दुकान खुल जाएगी तो शराबी हमारा निकलना मुश्किल कर देंगे, हमारा मोहल्ला बदनाम हो जाएगा मोहल्ले के पुरुषों के साथ महिलाएं भी इसके विरोध में आ गई हैं। वार्ड के लोग शराब दुकान के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। जैसे वार्डवासियो को शराब दुकान खोले जाने की जानकारी लगी वैसे ही रात्रि करीब 12 बजे महिलाएॅ सहित नागरिकगण थाना परिसर पहुंच गये जहाॅ थाना प्रभारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि जहाॅ शराब दुकान खोल रहे है जस्ट सामने महोदव मंदिर स्थित जहाॅ आये दिन महिलाएॅ पूजा अर्चना करने जाती है रात्रि में आबकारी विभाग एवं शराब ठेकेदार के आदमी आए दुआ की उपस्थिति में शराब दुकान खोलने की व्यवस्था जमाई जा रही है जो की गलत है। ज्ञापन देने के बाद दिन रविवार को महिलाओ ने धरना देना शुरू कर दिया धरना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जहाॅ महिलाओ ने स्थिति से अवगत कराया। स्थानीय लोगो का कहना है कि जिस जगह शराब दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है वहां आसपास बहुत मंदिर हैं। दुकान के बगल में रहवासी क्षेत्र लगा हुआ है जहाॅ लोग परिवार सहित निवास कर रहे है। कुछ ही दूरी पर स्कूल है और इसी रास्ते से बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं। ऐसे में कैसे शराब की दुकान खोली जा सकती है। वार्ड की महिलाओ तथा नागरिको का कहना है कि अगर रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान खोली गई तो सड़क पर चक्काजाम कर अनिश्चितकालिन धरना दिया जावेेगा जिसकी संपूर्ण जबावदारी प्रशासन की होगी। वार्ड पार्षद सुरेन्द्र आठनेरे का कहना है कि जिस स्थान पर शराब दुकान खोल रहे है वह गलत है अगर शराब दुकान खोली जाती है तो जिसकी शिकायत हम उच्च अधिकारी तक करेगें।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *