Mon. Dec 23rd, 2024

मां मेकलसुता सेवा सदन छीपाबड़ में हुई एक महत्तवपूर्ण बैठक आयोजित


खिरकिया ।अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी सुदामानाना शिंदे महाराष्ट्र नलिनी ताई सरोदे प्रदेश सहसंयोजक महाराष्ट्र विजयाताई खैरे महाराष्ट्र प्रिती गहलोत हरदा संयोजक महेश गोयल सिवनी मध्यप्रदेश संयोजक मौजूद थे। मां मेकलसुता सेवा सदन छिपाबड वार्ड नंबर 12 में पधारे उन्होंने हमारी दूसरी 125 दिन में परिक्रमा पूर्ण होने पर अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के बेनर तले सफाई अभियान चलाया उसके लिए संघ के सभी वरिष्ठ साथी लोगों ने मां मेकलसुता सेवा सदन में पहुंच कर साल श्रीफल फूल माला से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महेश तिवारी दिपक पटेल शिवनारायण मीणा विमल मीणा ईश्वर मीणा रामाधार मीणा बैडिया खुर्द मौजूद थे मां मेकलसुता में भी सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया इसी कड़ी मां मेकलसुता सेवा सदन में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें मां नर्मदा के विषय पर सार्थक चर्चा शुरू की महेश गोयल ने बताया कि हमारी आने वाली पीढ़ी मां नर्मदा को नदी न कहने लगे इसलिए क्यों न हम छोटे बच्चों को स्कूलों में जाकर बताएं या एक पांच पैज की पुस्तक तैयार करें बच्चों में बांटे शिक्षक के माध्यम से और 15 दिन बाद उसी पांच पैज की पुस्तक में से बच्चों की परीक्षा ले शिक्षक के सामने इससे सभी बच्चों में एक भावनात्मक जागरूकता लाने में सफल क़दम हों सकता है। बैठक में सुदामानाना शिंदे महाराष्ट्र मध्यप्रदेश प्रभारी ने जिले लेवल पर बेठक लेना और प्रदेश लेवल पर बड़ी बैठक का आयोजन कर सभी प्रमुखता से जवाबदेही तय करना है इस नाभि जोन नेमावर में विशेष ध्यान देना होगा चर्चा में पैदल परिक्रमा वासियों को रूकने भोजन प्रसादी में कहीं परेशानी न हो इस विषय पर भी चर्चा की आने वाले समय में परिक्रमा वासियों के जिस क्षैत्र में आश्रमों की व्यवस्था नहीं है उस जगह को चिन्हित कर वहां आश्रम बनाना यह सारी बातें अगली मीटिंग में तय करना है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *