Mon. Dec 23rd, 2024

महिला टीआई निकिता विल्सन ने कमान संभालते ही जुआ सटटा जैसे अपराधिक मामलो में कसी नकेल

खिरकिया। छीपाबड की सबसे बहुचर्चित छीपाबड पुलिस थाने में टीआई निकिता विल्सन ने कार्यभार संभालने के साथ आपराधिक तत्वो पर इस तरह लगाम कसी है कि स्थानीय लोग उन्हे लेडी कोप के नाम से जानने लगे है। लगभग पांच से छ माह के कार्यकाल में पुलिन ने न सिर्फ बडे से बडे आपराधिक मामलो को सुलझाने में सफलता प्राप्त की बल्कि नशामुक्ति और जुआ सटटा जैसी समाजिक बुराईयो से होने वाले नुकसान के प्रति लोगो को जागरूक करने का काम भी किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में छीपाबड थाना प्रभारी निकिता विल्सन प्रतिदिन अपने स्टाॅफ के साथ गांव गांव जाकर लोगो को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने का प्रयास करती है। इतना ही नही गांव वालो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे मंे बताकर उन्हे नशा छोडने के लिये संकल्पित भी किया जा रहा है।
नशे के कारोबार को पुलिस ले रही गंभीरता से
खिरकिया सहित आस पास के क्षेत्रो में फैल रहे नशे के कारोबार पर पुलिस गंभीरता से नजर रख रही है इसी का नतीजा है कि आये दिन खुलेआम सडको पर गली मोहल्लो में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वो का खौफ खत्म होता जा रहा है यू कहा जाएॅ तो लोगो की निगाह में पुलिस के प्रति जो नकारात्मक छवि रहती है पुलिस और थाना प्रभारी निकिता विल्सन की पहल के चलते यह नकारात्मक छवि अब धुंधली पडने लगी है एक नजर में देखा जाए तो पिछले दो से तीन माह में क्षेत्र में पुलिस की पहल के चलते यातायात और आवागमन में बहुत कुछ सुगमता आई है हाइवे किनारे सडक किनारे अव्यवस्थित खडे रहने वाले वाहन चालको को समझाइश देकर आवागमन को सहज बनाने में पुलिस की काफी मशक्कत करनी पडी है। शुरूआत में लोगो ने अपने प्रभाव के चलते पुलिस को हडपने का काफी हद तक प्रयास किया लेकिन थाना प्रभारी निकिता विल्सन के सख्त रवैये के लोगो की एक न चली।
बरती जा रही सख्ती
कुछ दिन पहले एक खेत में चल रहे जुए के अवैध कारोबार को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये कडी कार्यवाही की और भवष्यि में ऐसा कार्य न करने की चेतावनी भी दी। अपराधो में कमी आने का कारण पुलिस की सख्ती और लोगो का घरो में रहना बताया गया है। वही छीपाबड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने जब से से थाने की कमान संभाली है अपनी कार्यकुशलता प्रशासनिक दक्षता की ओर अपने अनुभव के आधार पर उन्होने थाना क्षेत्र में बहुत ही अपराधो पर लगाम लगाई है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *