खिरकिया। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एवं अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ग्राम मक्तापुर बूथ कृमांक 268 पर संगठन के निर्माता पं.दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्माप्रसाद मुखर्जी को याद कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन भारत माता का पूंजन कर किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओ के बीच संगठन के प्रति समर्पित होकर कार्य करने पर चर्चा की गई। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ललीत पालीवाल राजेन्द्र कुमार चैरे मुकेश गुर्जर श्रवण गौर रामविलास गौर सरपंच सत्तार खांन सरंपच सदासुख विश्नोई गोपालपूर हरिशंकर सनखेड़ा संतोष पारे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।