हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व हरदा जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित उपार्जन संबंधी मीटिंग में कलेक्टर आदित्य सिंह ने सहायक आयुक्त सहकारिता एवं अन्य अधिकारियों को मतदाता जागरूकता बैज लगाकर 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने के लिए कहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया ने कलेक्टर सिंह को मतदाता जागरूकता बैज लगाकर लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने का अनुरोध किया। इसके अलावा जिला पंचायत में आयोजित मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक में जिला पंचायत के सीईओ सिसोनिया ने मीडिया प्रतिनिधियों को मतदाता जागरूकता बैज लगाकर सभी से मतदाता जागरूकता गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने, और 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की अपील की।