हरदा। आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इससे पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने हरदा के मीडिया प्रतिनिधियों को जिले में मतदाता जागरूकता के लिये की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये सुझाव भी मांगे। सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने उपयोगी सुझाव दिये। सीईओ सिसोनिया ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया से प्राप्त सभी उपयोगी सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होने मतदाता जागरूकता गतिविधियों के प्रचार-प्रसार में हरदा जिले की मीडिया की सहभागिता की सराहना की। सीईओ सिसोनिया ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया 7 अप्रैल रविवार को मीडिया व जिला प्रशासन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित होगा। मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित इस क्रिकेट मैच में शामिल होने के लिये उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की। इस अवसर पर स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी संजय त्रिपाठी व संगीता बिले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मीडिया की उपस्थिति में हरदा जिले के स्वीप केलेण्डर का विमोचन किया गया।