Mon. Dec 23rd, 2024

साहित्य पर आधारित परीक्षा संपन्न


खिरकिया। आचार्य प्रवर्तक ऋषि उमेश मुनि जी महाराज साहब की पुण्यतिथि स्मरण दिवस के अवसर पर परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा पूज्य श्री धर्मेंद्र मुनि मसा की पुस्तक मैं यह वह पर आधारित है। जिसमें संघ के श्राविकाओं ने और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा में परीक्षार्थी के रूप में चंदना श्राविका संगठन की प्रतिनिधि प्रियंका सांड और रश्मि श्रीश्रीमाल उपस्थित थे। परीक्षा में भाग लेने वाले सदस्यों में विजय रांका, संध्या मेहता, सुनंदा कोचर, संगीता भंडारी, पुष्पा कोचर, वर्षा कोचर, ममता रांका, अरुणा चपलोद, लता मेहता, संपत सांड, अनीता बनवट, सुनीता रेदासनी, संगीता विनायक, कविता बाफना, सुचित्रा भंडारी, दीपाली सांड, दीपा सांड, रश्मि बाफना, शालू भंडारी, मंजू रांका, समता मेहता, बरखा मुनोत, पूर्वी श्रीश्रीमाल, पायल भंडारी, भूमिका मेहता, कोमल भंडारी, प्रियंका बाफना, लब्धि मेहता, पीहू रांका, मोक्षी मेहता, हितांशी श्रीश्रीमाल, आगम रांका, रौनक सांड, अक्षरा रांका, दक्ष मेहता, पर्व मेहता, उन्नत मेहता सहित अन्य शामिल रहे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *