खिरकिया। शासन गौरव आचार्य पूज्य उमेश मुनि महाराज साहब और पूज्य जिनेंद्र मुनि महाराज साहब के के संयम जीवन और जीवन चरित्र पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रीसंघ की सभी श्राविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथी बच्चों ने भी प्रश्न मंच में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई लगभग 50 से अधिक श्राविकाएं और 15 से 20 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रश्न मंच के अतिरिक्त पेन पकड़ो प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो ग्रुप में आयोजित की गई जूनियर ग्रुप में पेन पकड़ो प्रतियोगिता में प्रथम आने वाला जूनियर बच्चा पर्व मेहता है द्वितीय लब्धि मेहता और तृतीय आगम रांका है इसके अतिरिक्त त्रिशल जैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया सीनियर ग्रुप में प्रथम प्रियंका बाफना द्वितीय पूनम कोचर तृतीय रश्मि बाफना है
प्रश्न मंच में 6 टीम बैठी थी उसमें प्रथम टीम द्रौपदी टीम आई
सदस्यों के नाम लता मेहता सुनंदा कोचर मीनू मेहता पूर्वी श्रीमाल पायल भंडारी है द्वितीय टीम सुंदरी ग्रुप आया है जिसमें अरुण चपलोत ममता रांका लब्धि मुनोत बरखा मुनोत और दक्ष मेहता है तृतीय स्थान पर कुन्ती ग्रुप था जिसमें सरोज बनवट सुचिता भंडारी पूनम कोचर विजय रांका संपत सांड इसके अतिरिक्त एक्सपर्ट सलाह के लिए दो वरिष्ठ श्राविकाएं कंचन भंडारी और आशा भंडारी ने भूमिका निभाई प्रश्न मंच का आयोजन रश्मि श्रीश्रीमाल तथा प्रियंका सांड ने किया इसके अतिरिक्त प्रश्न मंच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए शालू भंडारी को पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों में रौनक सांड को पुरस्कृत किया गया।