खिरकिया। सीएम राइस उत्कृष्ठ विद्यालय खिरकिया में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 6th 7th 9th 11th का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पालको ने उपस्थित होकर अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम जाना। संस्था प्रमुख शरीफ खान सर द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया एवं छात्र छात्रों को अपनी कक्षा उत्तीर्ण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कर नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। पालकों ने अपने विचार साझा किए। एवम सभी शिक्षकों ने छात्रों को भविष्य में और अधिक परिश्रम एवं लगन से पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्राचार्य द्वारा एसएमडीसी बैठक का आयोजन किया गया एवम शिक्षकों को आगामी शैक्षणिक कार्य हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्राचार्य शरीफ खान प्रदीप रिछारिया एसएमडीसी अध्यक्ष रामनिवास पवार आनंद टैगोर, धनश्री प्रजापत, विनोद मांझी, धीरज मांझी, अशोक पवार सहित संस्था के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे ।