खिरकिया । नगर परिषद का गठन वर्ष 1982 में हुआ था तब से अभी तक इतनी राजस्व वसूली मार्च माह में नहीं हुई जो वर्ष 31 मार्च 2024 में केवल 01 माह में 47,21,207.00/- रूपए हुई है। उक्त राजस्व वसूली पूर्व सीएमओ राजेन्द्र श्रीवास्तव के प्रयास से हुआ उनके कार्य को नगर परिषद के कर्मचारीगण निरंतर सुख भोगते रहेगे। नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही राजस्व वसूली में लगे प्रतिदिन दोनो समय राजस्व प्रभारीयों से समीक्षा करते रहे जो इतनी राशि नगर परिषद को मार्च माह में प्राप्त हुई हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने नगर के करदाताओं का भी आभार व्यक्त किया हैं जिन्होंने टेक्स जमा करने में बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही नगर परिषद के सभी कर्मचारीयों का भी आभार व्यक्त किया। जो करदाता 31 मार्च के पूर्व कर नही जमा कर पाये हैं। वें कार्यालय में आकर टेक्स जगा कर रशीद प्राप्त करे। अन्यथा 10 अप्रैल के बाद न्यायालयीन कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी व नल कलेक्शन विच्छेद किये जाएंगे ।