खिरकिया । मुख्य मार्ग पर गलत तरीके से बनाई गई नेक्स्ट कॉलोनी के मामले में रविवार को एसडीएम संजीव कुमार नागू ने मौके पर निरीक्षण किया । अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह साफ नजर आ रहा है कि बहने वाले नाले के प्राकृतिक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई है। इससे आगामी बारिश में आसपास के मकान और रिहायशी इलाकों में पानी घुसने का खतरा लगातार बना रहेगा। पटवारी अविनाश भारद्वाज से एसडीएम द्वारा जानकारी ली गई कि नाले में किन किन स्थानों से पानी आता है । एसडीएम श्री नागू ने बताया कि नगर परिषद द्वारा प्राकृतिक जल निकासी का स्वरूप बिगाड़ने को लेकर संबंधित कॉलोनाइजर को एक नोटिस जारी किया गया है ऐसी जानकारी मिली है एसडीएम कार्य से भी नोटिस जारी कर रहे हैं और जल्द ही मूल स्वरूप में जल निकासी को लाया जाएगा । बीते वर्ष में बारिश के दौरान एक दिन वार्ड क्रमांक 9 के इलाकों में जमकर पानी जमा हो गया था कई मकान और दुकानों में घुटने घुटने पानी जमा हो गया था । जब नगर परिषद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि निरीक्षण करने पहुंचे थे तो उन्हें भी आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था । गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 9 में मुख्य मार्ग पर डेवलप की गई कॉलोनी में राजस्व रिकॉर्ड के प्रचलित नाले में जमकर छेड़छाड़ की गई है दाना बाबा के पास बनी पुलिया के माध्यम से एक बड़ी जल राशि बारिश के समय प्रचलित नाले के माध्यम से शहरी क्षेत्र से बहती है जिसे कॉलोनाइजर द्वारा जमकर छेड़छाड़ करते हुए दो भागों में अलग अलग कर दिया गया है । इसके साथ ही प्रचलित नाले का अस्तित्व कॉलोनाइजर ने अपनी जमीन में आगे चलकर पूरी तरीके से खत्म कर दिया है । ऐसा करने से कन्या शाला समेत आसपास की रहवासी बस्ती में बीते वर्ष की बारिश में जमकर जल भराव की स्थिति बनी थी और इस वर्ष अगर सुधार नहीं होता है तो फिर से वार्ड क्रमांक 9 के क्षेत्र में जल भराव की आशंका रहेगी । कॉलोनाइजर द्वारा प्रचलित नाले एक हिस्से को सीवेज कर सीवेज में जोड़ दिया गया है । बारिश के समय एक बड़ी जल राशि संबंधित क्षेत्र से होती हुई सिंध वाले बाबा के पास से बहने वाले नाले में मिलती है ।
नगर परिषद के नोटिस के बाद भी अभी तक नहीं हुआ सुधार कार्य —
कार्यालय नगर परिषद खिरकिया द्वारा एक सूचना पत्र बेचकर संबंधित कॉलोनी नेस्ट के कॉलोनाइजर ललित कुमार रंगलाल जैन पुरानी गल्ला मंडी वार्ड क्र. 09 कॉलानी विकास के संबंध में हुई अनियमिताओं के चलते जल्द से जल्द से सुधार करने की बात कही गई है । नगर परिषद द्वारा भेजे गए सूचना पत्र में बताया गया कि खिरकिया स्थित भूमि खसरा क्रमांक 472/2, 472/8, 472/13, 472/14, 472/7/1, 472/7/2, कुल रकबा 2.897 हेक्टेयर भूमि पर कालोनी विकास कार्य किया जा रहा है। कालोनी विकास का कार्य निर्धारित मापदण्ड में किया जाना होता है, किन्तु आपके द्वारा कालोनी से लगे हुए नाले पर निर्माण कर नाले के प्राकृतिक स्वरूप को परिवर्तित किया गया हैं। जिसके कारण वर्षाकाल में अन्य क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। जलभराव के कारण वार्ड वासियों के घर/मकानों में पानी भर गया था, नागरिको को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पडा। कालोनी विकास का कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुसार नही किया जा रहा हैं। जो कि मध्यप्रदेश नगर पालिका कालोनी विकास नियम, 2021 का उल्लघंन हैं। तत्काल नाले पर किये गये निर्माण को हटा कर इस कार्यालय को सूचित करे, तथा कालोनी विकास का कार्य निर्धारित में मापदण्ड में करना सुनिश्चित करे। अन्यथा इस कार्यालय द्वारा उक्त निर्माण कार्य तोडकर हटाया जावेगा, जिसमें होने वाला हर्जा-खर्चा आपसे वसूल किया जावेगा एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका (लोनी विकास नियम, 2021 के तहत कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी रहेगे। पूरे सूचना पत्र की जानकारी हरदा कलेक्टर और एसडीएम खिरकिया को भी भेजी गई थी । इसके बाद रविवार को एसडीएम खिरकिया संजीव कुमार नागू ने मौके का निरीक्षण किया ।
कालोनी से लगे हुए नाले पर निर्माण कर नाले के प्राकृतिक स्वरूप को परिवर्तित किया जिसके कारण बीते वर्ष वार्ड क्रमांक 9 के हिस्से में कई मकानों और दुकानों में बारिश का पानी जमा हो गया था । वार्ड क्रमांक 9 के बड़े क्षेत्र से पानी दाना बाबा की नीचे बनी हुई पुलिया में से होता हुआ संबंधित कॉलोनी के पास से होता हुआ पोखरनी करने की ओर बहता है । यह एक प्राकृतिक जल स्वरूप है जिसमें बड़ी मात्रा में जल राशि एक क्षेत्र से होते हुए दूसरी क्षेत्र में निकलती है बीते वर्ष जब नाले में छेड़छाड़ हुआ तो वार्ड क्रमांक 9 के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया और स्थानीय नागरिकों के आक्रोश का सामना नगर परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को करना पड़ा था ।
इनका कहना है
संबंधित कॉलोनी का निरीक्षण किया है प्राकृतिक प्रचलित नाले में छेड़छाड़ हुई है उसे डाइवर्ट करने का प्रयास किया गया है । इससे बारिश के दिनों में शहर में जल भराव का खतरा हो सकता है । नोटिस जारी कर रहे हैं नाले का पूर्व स्वरूप वापस लाया जाएगा ।
संजीव कुमार नागू एसडीएम खिरकियां