खिरकिया। चुनावी वर्ष में बैतूल हरदा हरसूद के सांसद डीडी उइके के द्वारा अचार सहिता के पहले तीन ट्रैन के स्टापेज का तोहफा खिरकिया शहर को दिया ्रगया वह भी अब चुनावी घोषणा साबित होती दिख रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता असलम पठान ने बताया कि 2019 के आम चुनाव में जनता ने वोट देकर को सासंद में भेजा मगर विगत पांच वर्षों में श्री उईके ने क्षेत्र में कोई भी ऐसा काम नहीं करा सके जिसके दम पर वोट मांगे जा सके पिछले माह आचार संहिता के पहले तीन ट्रेनो का स्टॉपेज की घोषणा कर खूब वाहवाही लूटी 30 हजार की आबादी का शहर वर्तमान में मूलभूत सुविधाओं से वंचित है मगर चुनाव जीतने के बाद कभी इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दे पाए और चुनावी साल में ट्रैन स्टॉपेज की घोषणा कर के तारीख बताना भूल गए ये ट्रेनें कब शहर में रुकना शुरू होंगी जनता इंतजार कर रही है कह यह ट्रेनें शहर में कब से रुकेगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव के पहले भी बहुत सारे नारियल फोड़े गए थे उसमे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन भी किया था कही ऐसा ना हो की ट्रेन का स्टॉपेज भी चुनावी घोषणा बन के ना रह जाए।