खिरकिया। महिला चेतना समिति द्वारा समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। महिला चेतना समिति की जिला अध्यक्ष रानू पटेल द्वारा फाग उत्सव का आयोजन होटल इंद्रलोक में किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रुप गेम फैंसी ड्रेस कंपटीशन रखा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोहिनी राजपूत एवं पूनम राजपूत द्वारा प्रस्तुत किया गया ग्रुप गेम में रानी एवं संगीता तोमर प्रथम रही फैंसी ड्रेस में किरण दरबार एवं सरोज राजपूत आगे रहे अनीता दरबार रीना भदोरिया सरोज राजपूत आरती दरबार ज्योति दरबार फूल राजपूत डाक्टर अभिलाषा दुर्गा तोमर कृपा राजपूत रीना सोलंकी अन्य सभी महिलाएं उपस्थित थीं।