हरदा । सोमवार को नगर परिषद द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल एवं हरदा विधायक डॉक्टर आर के दोगने के बीच मंच पर ही तीखी नोंक-झोंक हो गई, विधायक द्वारा जब मंच से अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में हो रहा है विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए खुद श्रेय लेने की बात कही गई पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंच से ही यह कह दिया आप बगैर बुलाए ही कार्यक्रम में आ जाते हैं, इस पर विधायक डॉ आर के दोगने ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि बगैर बुलाए नहीं आया हूं आप सीएमओ से पूछ लीजिए उन्होंने बुलाया है या नहीं, विधायक का प्रोटोकॉल होता है। आपको यदि प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं है तो मैं क्या कर सकता हूं। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि सीएमओ ने मुझसे पूछ कर ही आपको बुलाया है लेकिन अब अगली बार से देख लिया जाएगा। इस पर विधायक डॉ आर के दोगने ने हरदा सीएमओ का नाम लिए बगैर कहा कि उनसे जाकर पूछ लो वह आज तक परेशान हो रहे हैं।
कुछ समय के लिए मंच पर ही पूर्व मंत्री और विधायक के बीच नोक झोंक होती रही।
विधायक दोगने व पूर्व मंत्री कमल पटेल ने किया एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन
नगर परिषद द्वारा सोमवार को अमृत टू योजना के तहत वार्ड क्रमांक 1 में 33 लाख की लागत से बनने वाले पार्क एवं वार्ड क्रमांक 14 में छीपाबड़ में 67 लाख की लागत से अटल सरोवर तालाब का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ आर के दोगने एवं भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल को आमंत्रित किया था। इस दौरान नगर पालिका मुख्य अधिकारी आत्माराम सांवरे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में मेरे द्वारा विधायक आर के दोगने को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा, उपाध्यक्ष विजयंत गौर , भाजपा नेता महेंद्र सिंह खनूजा ,मंडल अध्यक्ष संजय यादव नितिन गुप्ता रविंद्र दुआ प्रमोद सोमानी समेत कार्यकर्ता और पार्षदगण मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ विधायक के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत,विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह चौहान, पार्षद वंदना मलखान सिंह पार्षद किरण आठनेरे, प्रवक्ता असलम पठान, अनुरूप बायवर समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
हरदा की पहचान ही कमल पटेल है: पूर्व कृषि मंत्री
कमल पटेल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ हो लेकिन हरदा की पहचान कमल पटेल से है, उन्होंने कहां की आप बाहर इंदौर भोपाल चले जाओ यदि आपकी गाड़ी पकड़ा जाती है और गाड़ी छुड़ाने के लिए दोगने जी का नाम लो गे तो क्या आपकी गाड़ी छूट जाएगी? लेकिन कमल पटेल का नाम लो गे तो 2 मिनट में आपकी गाड़ी छूट जाएगी चाहे वह मध्य प्रदेश हो या हिंदुस्तान में कहीं भी जगाह हों। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा डॉ आर के दोगने हमारे भी विधायक हैं लेकिन विकास कार्यों को नकारा नहीं जा सकता, विधायक कहते हैं कि हमने एक भी काम नहीं करवाया यह तो सरासर गलत है। जबकि हमने नेहरों, सड़कों का जाल बिछाया और हरदा को 100% सिंचित किया। यही भाजपा की सरकार है।